Wednesday, March 7, 2012

Respect Women

You have not only been the great mothers,sisters,wives and daughters,you have also been the great engineers,doctors,scientists and politicians and above all you have that big heart.You have been raising this humanity generation by generation.The world is incomplete without you.On the eve of womens day this world salutes you.


Here is a Hindi poem dedicated to all the mothers.(not my original work;credit goes to whoever composed it)


आज यूही बैठे बैठे आंखे भर आई हैं
कहीं से मां की याद दिल को छूने चली आई हैं
वो आंचल से उसका मुंह पोछना और भाग कर गोदी मे उठाना
रसोई से आती खुशबु आज फिर मुंह मी पानी ले आई है
बसा लिया है अपना एक नया संसार 
बन गई हूं मैं खुद एक का अवतार 
फिर भी न जाने क्यों आज मन उछल रहा है
बन जाऊं मै फिर से नादान्
सोचती हूं, है वो मीलों दूर बुनती कढाई अपने कमरे मे
नाक से फिसलती ऍनक की परवाह किये बिना
पर जब सुनेगी कि रो रही है उसकी बेटी
फट से कहेगी उठकर,"बस कर रोना अब तो हो गई है बडी"
फिर प्यार से ले लेगी अपनी बाहों मे मुझको
एक एह्सास दिला देगी खुदाई का इस दुनियां मे.
जाडे की नर्म धूप की तरह आगोश मे ले लिया उसने
इस ख्याल से ही रुक गये आंसू  
और खिल उठी मुस्कान मेरे होठों पर

No comments:

Post a Comment